दोस्तों आपको तो पता ही है की toothpaste का इस्तेमाल दातो को साफ़ करने के लिए किया जाता है. लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि toothpaste का इस्तेमाल चेहरे पर फेयरनेस लाने के लिए भी किया जाता है toothpaste त्वचा की समस्याए, जैसे की दाग धब्बे, मुहासे, झुरिया को दूर कर चेहरे पर निखार लाता है. आपको बतादे की यह उपाय केवल महिलाओ के लिए नहीं बल्कि पुरषों के लिए भी उपयोगी है.
तो चलिए जानते है की कैसे toothpaste का उपयोग त्वचा के लिए किया जाए
डार्क स्पॉट
सबसे पहले एक कटोरी में आधा चमच toothpaste, आधा चमच टमाटर का पेस्ट और एक चमच बेकिंग सोडा लेले. इसे अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाले. फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाये और २० मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दे. सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोले. इस उपाय को आप हफ्ते में दो बार कर सकते है
एक्ने और पिम्पल्स
इस उपाय में आपको toothpaste और एलोवेरा की जरुरत पड़ेगी. एक कटोरी में २ चमच toothpaste और २ चमच एलोवेरा जेल लेले. और इसे अच्छे से मिला ले. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाये और १० मिनट के लिए सूखने दे. सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले. इस विधि को रोजाना रात को सोने से पहले करे और तब तक करे जब तक पिम्पल्स चले ना जाए.
अनचाहे बाल हटाये
इस नुस्खे को बनाने के लिए आप 4 से 5 चमच दूध, दो चमच बेसन, और एक चमच toothpaste लेले. इन सबको एक कटोरी में मिक्स कर इसका पेस्ट बना ले और शरीर पर लगा ले. शरीर पर लगाने के बाद ३० मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दे. सूखने के बाद कॉटन पेड़ की मदद से रब कर ले. इस नुश्खे को आप हफ्ते में दो बार अपना सकते है
दोस्तों दी गयी जानकारी कैसी लगी और अगर आप किसी अन्य नुश्खे के बारे में जानना चाहते है तो निचे कमेंट में बताइएस, इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरुर करे. इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमे फॉलो करे.
No comments